बक्सर खबर। जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए सभी 12 आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं। न्यायालय ने मंगलवार को ही उन्हें छोडऩे का आदेश दिया। अर्थात जिन आरोपियों को पुलिस ने रात भर लाकप में बंद रखा। उन्हें न्यायालय ने बाहर जाने की अनुमति दे दी। सूचना के अनुसार सोमवार को ही मुफस्सिल थाना के नदांव से 12 लोग पकड़े गए थे। उनके पास से 2 लाख 61 हजार रुपये बरामद हुए थे। मंगलवार को मीडिया के सामने पुलिस ने सबको पेश किया। उनके नाम सार्वजनिक हो गए।
जिन्हें जेल भेजा जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए लोगों के परिजन भी उन्हें बाहर लाने के लिए तैयार बैठे थे। अधिवक्ता सारे कागजात तैयार कर चुके थे। जमानतदार भी मौजूद थे। जब उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो वहां जमघट लग गया। एक दर्जन आरोपी और उससे दुगनी संख्या में जमानतदार एवं उनके परिजन वहां मौजूद थे। समय रहते सबकुछ संभव हो गया। जमानत मिली और सारे के सारे लोग रिहा हो गए। कुछ लोग कह रहे थे। गुरु इतनी आसानी से बेल मिल गई। बात कुछ हजम नहीं हो रही है।
कौन-कौन पकड़े गए थे जानने के लिए क्लिक करें ::
डुमरांव वालों को जाना पड़ा जेल
बक्सर खबर। मंगलवार को एक तरफ जहां बक्सर पुलिस ने 12 जुआ खेलने वालों को पकड़ा था। वहीं डुमरांव पुलिस ने 18 को पकड़ा था। लेकिन, उसने ऐसी दफाए लगाई थी कि किसी को जमानत नहीं मिली। लेकिन यहां की पुलिस ने नरमी बरती। इस वजह से सारे के सारे बाहर आ गए। इस बात की चर्चा पूरे जिले और पुलिस महकमें भी हो रही थी। मारपीट करो तो लगाते हैं तीन सौ सात, जुआ खेला तो दुध-भात।