बक्सर खबर। डुमरांव पुलिस ने मंगलवार की रात एक रिहायसी आवास पर छापामारी की। पूरी कार्रवाई इस ढंग से हुई कि आसपास वालों को इसकी भनक नहीं लगी। मौके से जुआ खेलते सात लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस जब सभी को जीप में बैठाने लगी तो लोगों को पता चला। अंदर इतना बडा गोरख धंधा चल रहा था। उनके पास से कुल 60 हजार 800 रुपये बरामद हुए। सभी को थाने ले जाया गया। इस बीच गिरफ्तारी के बाद से आज बुधवार की दोपहर तक पैरवी का सिलसिला चलता रहा। नेता से लेकर अधिकारी तक की घंटिया बजती रही। लेकिन, पुलिस ने किसी की नहीं सूनी।
आज बुधवार को डुमरांव डीएसपी के के सिंह ने पीसी कर पूरे घटना क्रम की जानकारी मीडिया को दी। उनके अनुसार फोन पर इसकी सूचना एक नागरिक ने दी। कार्रवाई हुई तो सात लोगों को पकड़ा गया। जिसमें मुख्य संरक्षक मच्छरहट्टा गली निवासी शत्रुधन प्रसाद, अपकारीगली के निर्मल पासी, अजीत कुमार गोंड़, ठठेरी बजार निवासी अनिल कुमार, सफखाना रोड़ के रहने वाले राकेश जयसवाल, चारमोटिया ईनार निवासी मुकेश कुमार, नया भोजपुर ओपी के नावाडेरा निवासी ओम प्रकाश चौधरी को जेल भेजा गया। पीसी के दौरान डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष शिव नरायण राम मौजूद थे।