-सावन की सोमवारी के दौरान मंदिरों के आस-पास होती है ज्यादा घटनाएं
बक्सर खबर। शहर में चेन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। यह खबर पुलिस को सतर्क करने के लिए नहीं शहर वासियों को सजग करने के लिए लिखी जा रही है। चाहें खबर को पुरुष पाठक पढ़ रहें हों या महिलाएं। यह सबके लिए जान लेना जरूरी है। क्योंकि 10 जुलाई को ही सावन मास की पहली सोमवारी है। ऐसे में मंदिरों के आस-पास भीड़ का लाभ उठा यह गिरोह चेन खींच सकता है।
शहर में पिछले दिनों राह चलते ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं। नगर भवन के पास टहलने जा रही महिला पूनम देवी की चेन दो बाइक सवार खींच ले भागे। वह बाजार समिति की रोड की रहने वाली हैं। दूसरी घटना बस स्टैंड के पास फौजी की पत्नी सुनैना के साथ हुई है। वहां भी बाइक सवार उचक्के गले से चेन खींच फरार हो गए। आप समझ सकते हैं। जब खुलेआम ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं तो मंदिरों के पास भीड़ के दौरान आभूषण पहनकर जाना खतरे से खाली नहीं है।