-तैयारी बैठक में उठा पुराने घाट के जीर्णोद्धार का विषय
बक्सर खबर। विश्व योग दिवस के मौके पर गोलाघाट में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसका निर्णय शनिवार की शाम गोला घाट गंगा सेवा समिति की बैठक में लिया गया। वार्ड सदस्य सह समिति के अध्यक्ष विजय राजभर की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। जिसमें यह चर्चा हुई कि नए घाट के सौंदर्यीकरण व पुराने घाट के जीर्णोद्धार के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यहां सांस्कृतिक गतिविधियों को अनवरत सुचारु रुप से चलाने की बात भी हुई।
यह तय हुआ कि विश्व योग दिवस के दिन प्रात: छह बजे योग, 8 बजे साफ-सफाई, दोपहर में स्वास्थ्य शिविर एवं संध्या छह बजे से गंगा आरती का आयोजन होगा। साथ ही जो पर्व त्योहार आएंगे। इस मौके पर गंगा आरती एवं साफ-सफाई का कार्य होगा। कार्यक्रमों की तैयारी करने की जिम्मेवारी सतीश श्रीवास्तव को दी गई। बैठक में पिंटू बाबा, बिट्टू, कृष्णा, रमेश केसरी, चंदन गुप्ता, गुड्डू जायसवाल, विक्की गुप्ता, दिलीप, अशोक, दीपक, डिंपल, चंदन, नन्हें व अनेक सामाजिक लोग उपस्थित रहे।