क्सर खबर। गोलंबर के पास गंगा पर नया सेतु बनाया जाना है। साथ ही बक्सर से पटना के बीच एनएच 84 का निर्माण किया जाना है। सोमवार को स्थानीय सांसद सह मंत्री अश्विनी चौबे व राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव इसका भूमि पूजन करेंगे। मंत्री के मीडिया प्रभारी ने सूचना देते हुए बताया सोमवार को बक्सर गोलंबर के पास भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया है।
उनके अनुसार पुल के बन जाने से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा। क्योंकि पुराना वीर कुंवर सिंह सेतु पिछले कई वर्षो से भारी वाहनों के लिए बंद है। इस वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही एनएच 84 को फोर लेन बनाने का कार्य भी जिले में मंथर गति से चल रहा है। इन दोनों योजनाओं के अलावा स्थानीय सांसद द्वारा अपने निधि से बन रही दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन सोमवार को होगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।