-स्नान करने आए लोगों को दी गई दवा
बक्सर खबर। मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा समग्र अभियान द्वारा रामरेखा घाट पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गंगा समग्र के जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता ने की। इस मौके पर रामरेखा घाट स्थित हनुमान मंदिर के पास शिविर लगाकर तीर्थ क्षेत्र में आए लोगों को आवश्यकता अनुरुप दवाएं मुहैया कराई गयी।
जिसमें एलर्जी, सर्दी, खांसी, बुखार, दर्द, गैस, एसिडिटी, लूज मोशन, जले-कटे सहित अन्य तकलीफों के लिए लोगों को दवा सहित अन्य प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच संबोधित करते हुए गंगा समग्र के जिला संयोजक ने बताया कि गंगा समग्र एक पंजीकृत सामाजिक संस्था है जो कि राष्ट्रीय पैमाने पर पूरे देश में जन-जागरण का काम करती है।
गुप्ता द्वारा शिविर के माध्यम से लोगों से गंगा की निर्मलता व पवित्रता बनाये रखने हेतु निवेदन किया गया और गंगा को प्रदुषण से मुक्त करने उद्देश्य से कार्य कर रही गंगा समग्र को सहयोग करने का भी आग्रह किया गया। उक्त शिविर के दौरान गंगा समग्र के जिला सह संयोजक अजय वर्मा, आदित्य चौधरी, अरूण गुप्ता, संदीप पाल, सुमन श्रीवास्तव (अकेला), सुरेश गुप्ता, अमरनाथ जायसवाल, अमृता देवी सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।