बक्सर खबर। शराब की तस्करी करने वाले हर तरह का जोखिम उठा रहे हैं। सोंमवार की रात वे नाव से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे थे। लेकिन, समय रहते इसकी भनक पुलिस को लग गई। रात ढाई बजे के लगभग पुलिस ने 106 पेटी विदेशी शराब बरामद की। मौके पर स्वयं डुमरांव डीएसपी केके सिंह मौजूद थे। बरामदगी नैनिजोर बालू घाट के पास हुई। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इकसे अलावा वहां से एक पिकअप, बाइक और दो साइकल भी बरामद हुई है।
पूछने पर डीएसपी के के सिंह ने कहा कि रात के वक्त सूत्रों ने इसकी सूचना दी। सादी वर्दी में पुलिस ने निर्धारित स्थल पर घेरा डाल दिया। रात ढाई बजे तक इंतजार करना पडा। नाव पहुंची उसपर 106 पेटी शरबा लदी थी। पुलिस ने मिथिलेश चौधरी को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आस-पास तलाशी लेने पर पता चला वहां कुछ वाहन खडे हैं। जिससे शराब को ले जानी की तैयारी थी। लेकिन पुलिस को देख तस्कर वाहन छोड अंधेरे में ही पैदल निकल भागे। सर्द रात में इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए डीएसपी के साथ नया भोजपुर ओपी के प्रभारी कुणाल चंद व नैनिजोर के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साथ गए थे।