बक्सर खबरः बक्सर के रामरेखा घाट पर चलते आ रहे गंगा स्वच्छता अभियान से रविवार को पूर्व मिसेज इंडिया किरण शोभा भी जुड़ गईं। छात्रशक्ति के आग्रह पर रविवार की सुबह रामरेखा घाट पहुंचीं।युवाओं के साथ मिलकर स्वच्छता का अलख जगाया। छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी को श्रीमती किरण शोभा को धन्यवाद दिया। उन्होंने बक्सर और बक्सर के बाहर के लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया। यह संदेश दिया बेटियां किसी से कम नहीं है।
छत्रशक्ति के युवाओं ने सबसे पहले घाट पर और उसके आस पास से कूड़ा उठाकर कूड़े दान में डाला। फिर प्लास्टिक की थैलियों को चुनकर पूरे घाट को झाड़ू की सहायता से पानी डाल कर साफ किया। आज के इस सफाई अभियान में श्रवण तिवारी, मिथिलेश पांडेय, संजीत उपाध्याय, बलिराम केशरी, लारा चौबे, रवि सिंह,
अमित उपाध्याय, अरुण कुमार, पप्पू राय, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, श्याम जी केशरी, धन जी, फुचन ठाकुर, संजीव तिवारी, संजीत उपाध्याय, सांकृत्य पाठक, राहुल कुमार, राहुल जायसवाल, लाला बाबा कृष्ण मुरारी, विकाश कुशवाहा, डब्लू कुमार, आदित्य पांडेय, विजय वर्मा, रोहित केशरी, शुभम कुमार, अखिलेश कुमार, चन्दन राज, गोलू मिश्रा, कौशल सिंह, ई० देवानंद गुप्ता, अखिलेश कुमार, रूपेश दुबे, सुबोध दुबे, भारती सिंह समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।