आगामी रणनीति को लेकर हुई गंगा समग्र अभियान की बैठक

0
101

-हरिद्वार में आयोजित होगी केन्द्रीय कमेटी की बैठक
बक्सर खबर। आगामी कार्य योजना को लेकर गंगा समग्र बक्सर जिला इकाई की बैठक बुधवार को रामलीला मंच पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता व संचालन सह संयोजक अजय वर्मा ने की। इस अवसर पर दक्षिण बिहार के प्रांत संयोजक शम्भूनाथ पांडेय भी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्त संयोजक शम्भू नाथ पाण्डेय ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को गंगा समग्र के दक्षिण बिहार कार्यालय पटना में जिला कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहुत के गई है।

जिसमें जिले का वृत लिया जायेगा। वहीं आगामी 1,2, 3 अक्टूबर को हरिद्वार में केन्द्रीय बैठक आहुत है। जिसमें जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जिला, नगर, खण्ड इत्यादि सभी आयामों के समिति को पूर्ण कर लेना है। श्री पांडेय ने बताया कि गंगा समग्र गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा किनारे स्थित बारह प्रान्तों में लोगों के बीच जैविक खेती, गंगा सरोवर (तालाब), गंगा सहयोगी नदी, घाट स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण, गंगा आरती एवं घाटों पर पर्व त्योहार के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सहित सभी आयामों से संबंधित विषयों को लेकर जनता के बीच जनजागरण कार्यक्रम चलाने का कार्य होगा।

जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता व जिला सह संयोजक अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि चौसा में अक्सर गंगा में शव देखे जा रहे हैं। इसको लेकर टीम जिला प्रशासन से मिलेगी। बैठक में गंगा युवा वाहिनी के जयराम पांडेय (बी डी पांडेय), अमरनाथ जायसवाल, ओम ज्योति भगत, अमृता देवी, गणेश सिंह, तुषार राज, मारुति आनंद, कृष्णा वर्मा, तेजप्रताप सिंह छोटे आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here