लापता मछुआरे का गंगा से मिला शव

0
631

-तीन दिन पहले परिवार वालों ने धाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
बक्सर खबर । चार दिन पहले घर से लापता व्यक्ति का शव आज शुक्रवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप गंगा नदी से बरामद किया गया है। जिसकी पहचान ओम प्रकाश चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी के रूप में हुई है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश चौधरी प्रतिदिन मछली मारने के लिए गंगा में जाते थे। 30 नवंबर मंगलवार के दिन भी वह घर से मछली मारने के लिए गए थे।

लेकिन; वह शाम तक घर वापस नहीं लौटे। परिवार वाले नदी के पास जाकर काफी खोजबीन किए लेकिन उनका कहीं अता-पता नहीं चला।थक हार कर घरवाले अगले दिन मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर तलाश करने की गुहार लगाई।

मौके पर रोते बिलखते परिजन

चार दिन बाद आज शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों ने कम्हरिया के पास नदी के किनारे गंगा में उनके शव को देखा। खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पत्नी महंगीया देवी का रो-रो कर बुरा हाल है ।लोगों को यह सवाल खाए जा रहा है उनके साथ क्या हादसा हुआ कि वे नदी में डूब गए। उनकी नाव बहते हुए उत्तर प्रदेश के कोटवा गांव के समीप चली गई थी। अपने पीछे एक बेटा और चार बेटियां छोड़ गये है। जिसमे दो बेटियों की शादी करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here