‌‌‌ फिर डराने लगी गंगा, पानी पहुंचा 58 मीटर के ऊपर

0
404

-शहर के अधिकांश घाट डूबे, रविवार से स्थिर होने की संभावना
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार की अपराह्न तीन बजे के लगभग जिला मुख्यालय में उच्चतम जलस्तर 58ण्34 मीटर के ऊपर तक पहुंच गया था। अर्थात चेतावनी सीमा से महज एक मीटर दूर। अक्टूबर के महीने में इतना पानी अक्सर गंगा में नहीं आता। केन्द्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता प्रशांत चौरसिया से जब इस सिलसिले में बात हुई तो उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में हुई तेज बारिश की वजह से ऐसा हुआ है। ऊपर का पानी नीचे आ रहा है।

जिसके कारण दो दिनों में गंगा का जलस्तर 56 से 58 मीटर तक पहुंच गया। हालांकि जो सूचना ऊपर से मिल रही है। उसके अनुसार रविवार को पानी स्थिर हो जाएगा। सोमवार से इसमें कमी भी आ सकती है। वहीं दूसरी तरफ शनिवार की शाम तक शहर के अधिकांश घाट आधे से अधिक डूब गए हैं। अगर ऐसी स्थिति अगले कुछ दिन तक बनी रही तो छठ के दौरान भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। लेकिन, विभाग का मानना है। अगले कुछ दिनों में पानी कम हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here