‌‌‌गंगा का जलस्तर थमा, फिलहाल 54 मीटर के पास है पानी

0
201

-पांच मीटर दूर है चेतावनी सीमा से
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर थम गया है। पिछले आठ-दस घंटे से इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है। केन्द्रीय जल आयोग के कर्मी प्रशांत कुमार ने रविवार की जानकारी साझा की है। उनके अनुसार पानी 53.930 मीटर पर स्थिर है। अर्थात पानी 54 मीटर के पास पहुंचकर थम गया है। वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें।

अपने जिले में गंगा का चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर तथा खतरे का निशान 60.32 है। पानी अभी लगभग साढ़े पांच मीटर नीचे है। यह खबर राहत देने वाली है। लेकिन, दूसरी तरफ नहरें बे पानी होने की वजह से किसान परेशान हैं। और बिजली कटौती के कारण सिंचाई का काम बाधित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here