– सिमरी इलाके के दो गांव घिरे, प्रशासन ने किया नाव का इंतजाम
बक्सर खबर। गंगा के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। केंद्रीय जल आयोग की सूचना के अनुसार सोमवार की दोपहर 12:00 बजे तक 60.56 मीटर तक पहुंच गया है। वर्तमान समय में पानी प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। अगले दो दिनों तक पानी के बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि राजस्थान के कोटा के समीप बांध से छोड़ा गया पानी जमुना के रास्ते प्रयागराज तक पहुंच गया है।
यह पानी जब गंगा में वहां दाखिल होगा तो एक बार फिर जलस्तर में और इजाफा होने का अनुमान है। अब अपने जिले में खतरे का निशान 60.32 मीटर निर्धारित है। रविवार की सुबह 6:00 बजे ही पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया था। ताजा आंकड़े के अनुसार आज सोमवार की दोपहर तक पानी खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। जिला प्रशासन की सूचना के अनुसार चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव के निचले हिस्सों तक पानी पहुंच गया है। वहीं सिमरी प्रखंड के दो गांव श्रीकांत राय का डेरा, रामदास राय का डेरा पानी से घिर गए हैं। यहां लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फिलहाल प्रशासनिक स्तर से दो नावे चलाई जा रही है। इटाढ़ी प्रखंड के सिकठवना गांव में भी पानी प्रवेश कर गया है। यहां ठोरा गंगा के दबाव के कारण उफान पर है। कुल मिलाकर कहें तो पानी जैसे जैसे बढ़ रहा है परेशानी में इजाफा हो रहा है। अगले दो दिनों तक पानी कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे। इसलिए नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग सजग रहें। अपने पास सूखा भोजन जरूरी दवाएं रखें क्योंकि अगर गांव पूरी तरह से पानी में घीर गए तो लोगों को बड़ी फजीहत उठानी पड़ सकती है।