-केन्द्रीय जल आयोग ने कहा अब घटेगा पानी
बक्सर खबर। गंगा के पानी में ठहराव आ गया है। बुधवार की सुबह आठ बजे के बाद से पानी नहीं बढ़ा है। सुबह जब केन्द्रीय जल आयोग के कर्मियों ने रिपोर्ट जारी की तो बताया पानी का उच्चतम स्तर 58.740 है। अपराह्न पांच बजे जो रिपोर्ट आई उसमें जलस्तर 58.690 मीटर बताया गया। अर्थात पानी नौ घंटे में पांच सेंटीमीटर कम हुआ है। पानी प्रति दो घंटे में एक सेमी कम हो रहा है। हालांकि पानी बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाके में बसे लोगों की सांसे थमी हुई थी।
क्योंकि पानी पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ रहा था। यहां खबर में जो तस्वीर आपको दिख रही है। उसे देखकर भी आप जलस्तर का अनुमान लगा सकते हैं। जब पानी चेतावनी सीमा के पास पहुंचता है तो रामरेखा घाट के छोटे विवाह मंडप में प्रवेश कर जाता है। हालांकि पानी चेतावनी बिंदु से 59.32 मीटर है। पिछले वर्ष पानी खतरे के निशान तक पहुच गया था। जिसके कारण सिमरी प्रखंड का दियरा इलाका व चौसा का बनारपुर गांव प्रभावित हुआ था। लेकिन, अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी। यह सोचकर लोगों ने राहत की सांस ली है।