अभी भी चेतावनी सीमा से ऊपर बना हुआ है गंगा का जलस्तर

0
254

-उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण बना हुआ है दबाव
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर पिछले चौबीस घंटे से धीरे-धीरे कम हो रहा है। बावजूद इसके अभी भी पानी चेतावनी सीमा से ऊपर बना हुआ है। मंगलवार की रात आठ बजे तक पानी का उच्चतम स्तर 59.44 पर अंकित किया गया। अर्थात अभी भी पानी चेतावनी सीमा 59.32 से ऊपर बना हुआ है।

सूचना के अनुसार उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण गंगा में पानी का दबाव बना हुआ है। वैसे पिछले चौबीस घंटे के दौरान पानी दस सेंटीमीटर कम हुआ है। पानी के घटने का क्रम सोमवार को ही जारी हो गया था। लेकिन, बहुत ही धीमी गति से पानी नीचे आ रहा है। इसकी वजह से अभी तनाव बना हुआ है। वैसे गांव जो गंगा अथवा ठोरा जैसे नद के किनारे बसे हैं। वहां पानी पसरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here