सड़क किनारे कूड़े का अंबार, स्वास्थ्य संकट गहराया

0
755

-नगर परिषद की लापरवाही से नया भोजपुर के लोग परेशान
बक्सर खबर। नगर परिषद डुमरांव की सफाई व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएं उजागर हो रही हैं। नया भोजपुर गांव में कचरे को नियमित निपटान की व्यवस्था किए बिना नया भोजपुर-डुमरी मार्ग के किनारे फेंकने का सिलसिला जारी है। इस क्षेत्र में कचरे का अंबार लग चुका है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध ने किया जीवन दूभर
बक्सर खबर। नया भोजपुर-डुमरी मार्ग के किनारे फैलते कचरे की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। सड़क से गुजरने वाले लोग दुर्गंध से परेशान हैं, जबकि आस-पास की घनी बस्तियों में रहने वाले लोगों का जीवन नरक बन गया है। हर तरफ कचरे का ढेर, सड़ांध और उसमें पनपते कीड़े-मकोड़े गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, “हमारे बच्चे और बुजुर्ग इस बदबू और गंदगी के बीच कैसे रहें? कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन केवल आश्वासन देकर चुप हो जाता है।” गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया, हैजा और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इलाके में बढ़ती गंदगी और दूषित पानी से लोग बीमार पड़ सकते हैं।

स्थानीय प्रशासन की अनदेखी
बक्सर खबर। इस गंभीर स्थिति के बावजूद नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही जारी है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर परिषद सिर्फ कागजों में सफाई अभियान चला रही है। यहां असल में कुछ नहीं हो रहा है। अब तो सड़कों पर उतरने की नौबत आ गई है।
जल्द समाधान की मांग
बक्सर खबर। इस विकट स्थिति को देखते हुए नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। ऐसी लापरवाही नगर परिषद की कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह सिर्फ प्रशासनिक संकट ही नहीं, बल्कि एक बड़ा जनस्वास्थ्य संकट बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here