‌‌‌खरवनियां में देखने को मिलेगी यज्ञशालाओं की माला

0
368

-दो मार्च से प्रारंभ हो जाएगा पूज्य जीयर स्वामी जी का प्रवचन
बक्सर खबर। जिले के खरवनियां गांव में होने जा रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। यह पहला मौका है जब यहां आपको यज्ञ मालाएं देखने को मिलेंगी। क्योंकि यहां 151 कुंड वाली विशाल यज्ञशाला के किनारे-किनारे 108 यज्ञशालाओं का निर्माण हुआ है। अर्थात यहां कुल 259 हवन कुंड का निर्माण हुआ है। अनेक संत महात्मा यहां पहुंचने लगे हैं।

-यज्ञ स्थल को अंतिम रूप देने में जुटे साधु संत

क्योंकि आज मंगलवार की रात ही पूज्य संत जीयर स्वामी जी का आगमन होने जा रहा है। दो मार्च से खरवनियां में उनकी कथा प्रारंभ हो जाएगी। जो दस मार्च तक चलेगी। हालांकि यज्ञ की जल यात्रा चार मार्च को निकलेगी। उसकी पूर्णाहुति नौ मार्च को होगी। यज्ञ के दौरान ही आठ मार्च को वैष्णव सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे देश से संत महात्मा के आगमन की संभावना है। क्योंकि स्वामी जी ने अनेक संतो को आमंत्रित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here