बक्सर खबर। गैस एजेंसी पर हुई लूट की वारदात के बाद संचालकों में दहशत है। रविवार को चरित्रवन स्थित कुंवर ज्योति गैस के मालिक कमलेश सिंह के यहां बैठक हुई। जिसमें सदर अनुमंडल के सभी गैस एजेंसी के संचालक मौजूद रहे। आपस विमर्श के दौरान उन्होंने तय किया कि फिलहाल जिलाधिकारी से मिलकर इस हालात पर चर्चा हो। प्रशासन क्या मशविरा देता है। यह जानना जरूरी है। लेकिन, जिस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
उससे गैस वितरण का कारोबार प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं अगर ऐसी स्थिति रही तो हम होम डीलीवरी की सुविधा बंद करेंगे। क्योंकि गैस वेंडरों के साथ भी लूट की वारदात हो रही है। ऐसे में वे भी सहमे रहते हैं। इस तरह के असुरक्षा के माहौल में काम करना मुश्किल हो गया है। जरुरत पड़ी तो हम लोग हड़ताल भी करेंगे। हम नहीं चाहते हमारी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो। इस लिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हैं। बैठक के दौरान सोनामती इंडेन, चौसा इंडेन, राजपुर इंडेन के रुपेश, विश्वामित्र एजेंसी के अनिल कुमार ओझा आदि उपस्थित रहे।