उद्घाटन मैच में गया के गौतम ने की आतिशी बल्लेबाजी, सेमीफाइनल में पहुंची टीम 

0
256

19 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ                                          बक्सर खबर। 19 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गया के गौतम कुमार ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। स्थानीय ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजी विकास वैभव, सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उद्घाटन मैच आरा और गया के बीच खेला गया –        टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने गौतम की शानदार(81) रनों की बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर बनाया। राहुल ने 46, आलोक ने 37 रनों का मुख्य रूप से योगदान किया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सके। भोजपुर (आरा) टीम की तरफ से राहुल ने तीन, तरुण ने दो जबकि परमजीत एवं श्री ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 194 रनों के जवाब में भोजपुर की टीम निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाईं । जिसमें तरुण ने सर्वाधिक 50 रन, हिमांशु 31, सागर 29, श्लोक 22 व परमजीत ने 13 रनों का योगदान किया। गया की तरफ से आदित्य ने तीन, वाचस्पति, विक्की तथा गौतम ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार गया की टीम ने मैच 19 रन से जीतकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। कल का मैच सुबह ग्यारह बजे से पटना व गाजीपुर के बीच खेला जाएगा।

19 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ करते जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल साथ में एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा व अन्य।

19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 11:00 बजे किया गया। शुभारंभ के तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ इसके बाद शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय राजेन्द्र पाण्डेय , स्वर्गीय बैजनाथ केशरी, स्वर्गीय राजकमल सिंह एवं मरहूम मेहरून खातून को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 1 मिनट का मौन रखा गया। मैच के दौरान मंच पर शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों एवं खेल प्रेमी डॉ तनवीर फरीदी, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ आशुतोष सिंह, सत्यदेव प्रसाद , शेषनाथ सिंह यादव, सेठ छन्नू लाल, नंदू जायसवाल, विश्वदेव प्रसाद, मनोज पांडेय , डॉ श्रवण तिवारी, रामस्वरूप अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता,एम आलम बुलबुल आदि उपस्थित थे। टूर्नामेंट के प्रायोजक पाहवा होंडा एवं माखन भोग हीरो ने मैच के दौरान कई आकर्षक पुरस्कार एवं दोनों अंपायर को हेलमेट प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here