दरियादिली : डीएम व डीडीसी खड़े रहे, अर्दली ने किया उद्घाटन

0
963

-समाहरणालय में शुरू हुई दीदी की रसोई, मिला रोजगार का अवसर
बक्सर खबर। समाहरणालय परिसर में गुरुवार को दो अच्छी बाते देखने को मिली। परिसर के पिछले हिस्से में दीदी की रसोई का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ करने डीएम अमन समीर वर डीडीसी योगेश कुमार सागर पहुंचे थे। लेकिन, उनकी जगह डीएम के अर्दली ददन कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। नजारा देखने वालों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रशंसा की। लेकिन, इससे भी अच्छी बात यह रही कि जीविका समूह के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह हिम्मत ने यहां रसोई खोली है।

पांडेय पट्टी के इस समूह को यह जिम्मेवारी प्रशासन के सहयोग से मिला है। क्योंकि महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान किया है। जीविका की दीदियों को ऐसा अवसर पहले भी मिल चुका है। वे सदर अस्पताल में अन्य जगहों पर पहले से रसोई चला रही हैं। डीएम का मौके पर ग्राम संगठन की अध्यक्ष उर्मिला देवी ने पदाधिकारियों का स्वागत किया। जीविका संगठन निर्धारित दर पर मैन्यू के अंतर्गत सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक छुट्टी के दिन को छोड़कर उपलब्ध कराया जाएगा l इसके साथ ही मांग के अनुरूप प्रतिदिन नाश्ता एवं भोजन भी विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों एवं बैठकों के लिए सप्लाई की जायेगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here