कृषि विभाग द्वारा नगर भवन में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बक्सर खबर। नगर भवन के सभागार में बुधवार को कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीएम अमन समीर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंच संचालन अमान अहमद ने किया। प्रसार कर्मियों को सम्बोधित करते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कि जिले में पीएम किसान सम्मान योजना की प्रगति संतोषजनक है। परंतु अभी भी जिले के अनेक कृषक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित है। वैसे प्रखंड के कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मिशन मोड में कार्य करें, अन्यथा ससमय कार्य पूरा नहीं होने पर दण्डात्मक कार्रवाई भी की जायेगी।
कार्यशाला में उपस्थिति विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद अपर निदेशक‘‘शष्य’’-सह-नोडल पदाधिकारी‘‘पीएम किसान’’ कृषि विभाग,बिहार,पटना धनंजयपति त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद नहीं हो इसके लिए कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार 31 मई तक कॉमन सर्विस सेंटर पर ईकेवाईसी अवश्य करवा दें अन्यथा ई केवाईसी नहीं होने पर 31 मई के बाद स्थायी रुप से बैंक खाते में राशि जाना बंद हो जायेगा। वर्तमान में 35851 किसानों का ई केवाईसी लंबित है। आगे उन्होंने कहा कि जिले में 1356 किसानों का आधार ईडीट फेल्योर है तथा 9343 किसानों का बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है।
इस परिस्थिति में सभी कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम व किसान सलाहकार 31 मई के पूर्व पीएम किसान के वेबसाईट पर फार्मर कॉर्नर में मौजूद ईडीट आधार फेल्योर रिकॉर्ड ऑप्शन से आधार ईडीट तथा बैंक से संपर्क कर किसानों के बचत खाता को एनपीसीआई से लिंक करा दें। कृषि समन्वयक 31 मई के पूर्व राजस्व ग्राम स्तर पर कैम्प लगाकर कार्य करें साथ इस योजना का सोशल ऑडिट भी किया जाना है,जिसको पंचायत स्तर पर 31 मई तक अनिवार्य रुप से पूर्ण किया जाना है। सोशल ऑडीट के माध्यम से पंचायत के मुखिया के स्तर से उस पंचायत के इच्छुक किसानों को योजना से जोड़ना है साथ ही अगर इस योजना में फर्जी किसान शामिल हैं, तो उसका सत्यापन भी किया जायेगा, जिसमें पंचायत के सभी ग्रामिणों की अहम भूमिका होगी।
मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित
बक्सर खबर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें सहायक निदेशक,रसायन वसुंधरा, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामदयाल सिंह, अभियंत्रण विशेषज्ञ तबरेज आलम, बीएओ अभय कुमार, कृष्णमोहन चौधरी, अरुण प्रसाद, कृषि विभाग के कर्मी संजय कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार, मो. आसीफ, चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार, आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, चंदन कुमार सिंह, कृषि समन्वयक चन्द्रदेव उपाध्याय, श्यामजी यादव, प्रफुल कुमार, सुधीर पाठक, विनय रंजन, शंकर दयाल यादव, अमरेश कुमार राय, किसान सलाहकार संतोष कुमार गुप्ता, सुजीत राम, रमेश पाण्डेय,सोनू कुमार सिंह, दिलीप कुमार शर्मा संजय ओझा, कार्या. परिचारी मिथलेश प्रसाद, विन्देश्वरी प्रसाद यादव, मो. फिरोज अंसारी, भूषण कुमार, संजय कुमार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर सहायक निदेशक,उद्यान सूपर्णा सिन्हा, आरएस सिंह, प्रभारी उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय, सभी प्रखंडों के आत्मा अध्यक्ष सहित सभी बीएओ, बीटीएम,एटीएम,कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एफपीओ के प्रतिनिधि, कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक मौजूद थे।