कार्रवाई :-कुआं जीर्णोद्धार में लापरवाही ,तीन कनीय अभियंता का वेतन बंद ,पंचायत सचिव से शोकॉज

0
416

बीडीओ-उचित जबाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई, बंद  कर दिया जाएगा पेमेंट
बक्सर खबर। पंचायती राज विभाग के मुख्य अपर सचिव अमृत लाल मीणा ने पत्र जारी कर बक्सर सहित राज्य के सभी डीएम एवं जिला पंचायती राज पादधिकारी को निर्देश दिया था कि जिला के सभी प्रखंडो में जाम पड़े कुआं का जीर्णोद्धार 15 वीं वित्त योजना से होना चाहिए । इसके तहत डुमरांव प्रखण्ड के सभी सोलह पंचायतो के लिए 159 कुआं का लक्ष्य था । जिसमें प्रत्येक पंचायत में चार- चार कुआं का जीर्णोद्धार करवाना जरूरी है । लेकिन डुमरांव प्रखण्ड के कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण योजना में तेजी नहीं आ रही है । यह योजना इनलोगो के कारण लक्ष्य से भटक रही है । इसको लेकर मंगलवार को बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने प्रखण्ड के सभी कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक किए । जिसमें कनीय अभियंता कौशल कुमार ,दीपिका कुमारी,राहुल कुमार एवं अमित मिश्रा सहित पंचायत सचिव अनिल कुमार ,सुरेश कुमार ,नथुनी प्रसाद उपस्थित थे ।

 

बीडीओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम अंतर्गत पंचायतों में कुआं जीर्णोद्धार की स्थिति अत्यंत खेद जनक है। पदस्थापित चार कनीय अभियंताओं में से मात्र एक कनीय अभियंता राहुल कुमार ने पंचायतों में कुआं निर्माण के लिए अग्रेसित कार्रवाई की है। जबकि तीन अन्य कनीय अभियंता द्वारा कुआं जीर्णोद्धार में लापरवाही बरती गई है । जिससे यह योजना प्रखण्ड क्षेत्र में धीमी गति में है । बीडीओ ने बताया कि अगले आदेश तक कौशल कुमार दीपिका कुमारी एवं अमित कुमार मिश्रा का मासिक भुगतान स्थगित किया जाता है । जबकि पंचायत सचिव सुरेश कुमार ,नथनी प्रसाद एवं विजय शंकर सिंह द्वारा भी कुआं निर्माण में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। जिसके कारण जल जीवन हरियाली में प्रखंड की प्रगति अपेक्षित नहीं है। जिसके कारण तीनो पंचायत सचिव से भी स्पष्टीकरण की मांग किया गया है । उन्होंने बताया कि अगर इनलोगो द्वारा स्पष्ट जबाब नहीं मिला । तो इनलोगो का भी पेमेंट बन्द कर दिया जाएगा। वही समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्ग प्रखण्ड क्षेत्र में हुए कई योजना का अब तक कनीय अभियंता द्वारा एमवी नहीं किया गया है । बीडीओ ने 15 दिनों का निर्देश दिया है कि शेष योजना का एमवी जल्द ही करे नहीं तो विभागीय स्तर पर कारवाई किया जाएगा ।

 

-कार्य मे नही आएगी तेजी तो इनलोगो पर होगी विभागीय कारवाई
बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत पंचायतों में होने वाले कुआँ के जीर्णोद्धार में लपरवाही के कारण तीन कनीय अभियंता का पेमेंट रोक दिया गया है । जबकि पंचायत सचिव से पत्र देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पंचायत सचिव का भी पेमेंट रोक दिया जाएगा और इन लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here