-अभी भी जिले में शेष है 43 हजार लोगों का ऑनलाइन सत्यापन
बक्सर खबर। वैसे लोग जिन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन मिलती है। वे 15 अप्रैल तक हर हाल में अपना जीवन प्रमाणीकरण सत्यापन करा लें। हालांकि जिन्होंने करा लिया है। यह सूचना उनके लिए नहीं है। लेकिन, वैसे लोग जिन्होंने विगत एक वर्ष अथवा उससे अधिक समय से सत्यापन नहीं कराया। वे जरुर ऑनलाइन माध्यम से सुविधा केन्द्र अथवा प्रखंड कार्यालय जाकर सत्यापन करा लें।
अन्यथा उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। जिले में इसके लिए कई बार सूचना पूर्व में जारी हो चुकी है। कई मर्तबा शिविर का आयोजन कराया गया। लेकिन, अभी भी जिले में 43986 ऐसे पेंशनधारी हैं। जिनका सत्यापन नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने लोगों से यह आग्रह किया है। पेंशन बाधित न हो, इसके लिए जरुरी है, आप सत्यापन करा लें। इसकी अंतिम समय सीमा 15 अप्रैल है।