28 फरवरी से पहले करा लें पेंशन धारी अपना सत्यापन

0
327

-ऑनलाइन जीवन प्रमाणीकरण न होंने पर बंद हो जाएगी पेंशन
बक्सर खबर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को निर्बाध पेंशन भुगतान जारी रहे। इसके लिए जरुरी है कि लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण हो। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। जिसके लिए प्रखंड कार्यालयों में नि:शुल्क व कॉमन सिर्वस सेंटर पर पांच रुपये शुल्क अदा कर कराया जा सकता है। पहले ही यह तिथि 31 जनवरी तक थी। लेकिन, जिले में 50281 ऐसे पेंशनधारी हैं। जिनका अभी तक प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है।

अगर हम प्रखंडवार लंबित मामलों का जिक्र करें तो ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर एवं सिमरी प्रखंड में क्रमश 7231, 6906, 6691, 6054, एवं 6378 ऐसे लोग हैं। जिनका सत्यापन अभी शेष है। अगर योजना वार पेंशनधारियों का उल्लेख करें तो इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन में 21313, इंदिरा गांधी दिव्यांगता पेंशन में 422, बिहार दिव्यांगता पेंशन में 5218, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन में 17218, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 3932, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन में 1578 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अभी भी शेष है। इस लिए जरुरी है पेंशन जारी रखने के लिए 28 फरवरी से पहले बायोमेट्रिक तरीके से यह सत्यापन करा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here