गाजीपुर जेल में गुड्डू राय के साथ हुआ झमेला

0
3280

बक्सर खबर : गाजीपुर कारागार में बंद बिहार के दबंग गुड्डू राय इन दिनों फिर चर्चा में हैं। एक दिन पहले अर्थात बुधवार को उनके उपर हमला हुआ। पड़ोस के अन्य दबंग कैदी गोल से उनकी ठन गई। विवाद इतना बढ़ा की गुड्डू के कब्जे वाला शौचालय भी तोड़ दिया गया। मारपीट की यह घटना पांच नंबर बैरक में रह रहे अंगद राय के साथ हुई है। यह खबर गुरुवार को पूरे दिन चर्चा में रही।

गाजीपुर आजकल खबर ने घटना को पुख्ता बताते हुए लिखा है। जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने कहा दोनों पक्षों नें मारपीट की घटना से इनकार किया है। बुधवार की सुबह दस बजे के लगभग यह वाकया जेल के अंदर हुआ। धंजन उर्फ गुडडू राय को पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश की एसटीएफ गिरफ्तार कर ले गई थी। कोलक्ता में छीप कर रह रहे राय को पिछले कई वर्षों से पुलिस तलाश कर रही थी। अभी भी गुड्डू राय की तलाश अग्निदेव राय हत्या कांड में बक्सर पुलिस को है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here