-ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, नहीं हुई पहचान
बक्सर खबर। झाड़ी में फेंकी गई युवती की लाश शनिवार को भटौली गांव के समीप बरामद की गई। अपराह्न साढ़े चार बजे के लगभग मवेशी चरा रहे लोगों की नजर उसपर पड़ी। उन लोगों ने भटौली पंचायत के सरपंच को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सरपंच मुख्तार यादव ने नावानगर थाने को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही पांच बजे के लगभग पुलिस की टीम वहां पहुंची। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है। हत्या कर लाश को वहां फेंका गया है।
पूछने पर पुलिस ने तो कुछ नहीं कहा। लेकिन, सरपंच ने बताया कि भटौली गांव के कुछ दूर केसठ तीन नंबर नहर के समीप झाड़ी में लाश देख लोग दंग रह गए। हालांकि युवती की पहचान आस-पास के लोग नहीं कर सके। हमें ऐसा नहीं लगता की यह भटौली गांव की है। किसी ने दूर से लाकर यहां छिपा दिया था। हालांकि शव अभी फुला नहीं है। लेकिन, उससे बदबू आ रही है। चेहरे पर जख्म का निशान है। ऐसा लग रहा है मानो शुक्रवार की रात इसे यहां फेंका गया होगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हम कागजी कार्रवाई कर रहे हैं। वरीय अधिकारी ही इसके बारे में कुछ बताएंगे।