‌‌युवती की मौत का खुलासा, मौत का कारण बने मामा समेत दो गिरफ्तार

0
1738

-राजपुर पुलिस का दावा की थी आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र नहीं
बक्सर खबर। युवती की लाश तीन नवम्बर को राजपुर थाना के अकोरहीं नहर से मिली थी। मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस भी सजग हुई। उसके बदन के कपड़े बता रहे थे, कुछ गलत हुआ है। इस मामले में जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को उसकी पहचान का दावा करते हुए कहा कि उसने आत्महत्या की थी। वह राजपुर थाना के सरेंजा गांव की निवासी थी। घटना के कुछ दिन पहले अपने मामा के यहां करैला गांव गई थी। वहां मामा मनजी र्स्वण आभूषण की दुकान चलाते हैं। उनके यहां से कुछ रुपये गायब हुए।

शक के कारण उन लोगों ने युवती के साथ मारपीट की। जिससे नाराज होकर उसने रात को फांसी लगा ली। घटना की रात मामा ने धीरज और राजन के साथ मिलकर लाश को गांव से दूर ले जाकर नहर में फेंक दिया। लेकिन, पुलिस ने अनुसंधान में उनकी संलिप्तता खोज निकाली। हालांकि सच्चाई जानने के लिए राजपुर के थानाध्यक्ष से कई मर्तबा बात का प्रयास किया गया। क्योंकि यह कहानी किसी को पच नहीं रही। वैसे एसपी के अनुसार इस मामले में आरोपी मामा समेत दो लोग गिरफ्तार हुए है। बावजूद इसके कई ऐसे सवाल हैं। जिनका जवाब पुलिस नहीं दे पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here