इंटर की परीक्षा समाप्त छात्राओं ने खूब की मस्ती

0
569

– एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं
बक्सर खबर । आज गुरुवार को इंटर की परीक्षा समाप्त हो गई। पिछले 10 दिनों से परीक्षा का तनाव झेल रहे छात्र-छात्राओं ने आज अंतिम दिन खूब मस्ती की। मस्ती का आलम क्या था आप यहां की तस्वीरों को देखकर उसका अंदाजा लगा सकते हैं। शहर के प्रमुख विद्यालयों में छात्राओं का परीक्षा केंद्र था।  जब वे वहां से बाहर निकलीं तो ठेले, खोमचे,चाट, गोलगप्पे की दुकानों पर जैसे मेला ही लग गया।

3 फरवरी से प्रारंभ इंटर की परीक्षा में लगभग 18000 छात्र-छात्राएं शामिल थे। जिले में इनके लिए 25 केंद्र बने थे।  परीक्षा समाप्त हुई तो हर केंद्र के बाहर उल्लास का माहौल था। अपने गांव और घर को विदा हो रही छात्राओं ने अपनी सहेलियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।यहां जो नजारा आप देख रहे हैं। वह एमपी हाई स्कूल ग्राउंड का है। विद्यालय द्वारा छात्राओं के लिए चाट, गोलगप्पे और अबीर-गुलाल का काउंटर बनाया गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा वहां स्वयं मौजूद थे। उनकी देखरेख में शिक्षक छात्राओं के बीच इसका वितरण कर रहे थे। इसके लिए किसी से शुल्क नहीं लिया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here