बक्सर खबर। कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। समाज में हो रहे नेक कार्यों को देख युवा नेता भी स्वयं को सामाजिक सरोकार से जोड़ रहे हैं। आंदोलन संगठन के जिलाध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने भी इसकी पहल की है। दो दिन पहले वे इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर गांव पहुंचे। वहां झोपड़ी में जीवन बसर कर रहे दीनदयाल पासवान की बेटी में उन्होंने सामर्थ के अनुरुप मदद की। तिवारी बताते हैं दीनदयाल के परिवार की हालत बहुत ही कमजोर है। उसके दो बेटे और दो बेटियां थी। बड़ी बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है। मौजूदा वक्त में उसे मदद की दरकार थी। मैंने अपने प्रयास से उसे आर्थिक सहायता, शादी में उपयोग की जाने वाली खाद्य सामग्री, बेटी और दामाद के लिए कुछ कपड़े आदि उपलब्ध कराया। उम्मीद है इस पहल से और भी युवा प्रेरित होगे। और मजबूर लोगों की मदद को आगे आएंगे।