-नए मोहल्लो में जगह-जगह है जल जमाव, मंत्री ने दिया उचित कदम उठाने का आश्वासन
बक्सर खबर। प्रदेश के नगर विकास मंत्री को मिलकर बक्सर के युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि शहर के सभी मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है। नए तो तालाब बने हुए हैं। इसकी वजह से कहीं-कहीं तो बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। मुख्यतः सोहनी पट्टी, कोइरपुरवा, चरित्रवन, रामबाग और कई प्रमुख मोहल्लों के लोग परेशान हैं। हल्की बारिश में भी नदी, नालों में आई बाढ़ की तरह प्रतीत होती है ।
जो आगे चल कर कई गंभीर बीमारियों का कारक बनेगा और जान माल की छती होगा। नगर निगम बक्सर के पदाधिकारी इस मुद्दे पर विचार करने को इच्छुक भी नही दिखाई देते। हालाकि राजस्व का बहुत बड़ा भाग इस पर खर्चा किया जा रहा है जो सिर्फ कागजों तक सीमित है और धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा । इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। नगर विकास मंत्री ने तिवारी को यह भरोसा दिलाया है कि व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जाएगा। आवश्यक जाच भी कराई जाएगी।