‌‌‌डुमरांव के नया तालाब से छठ पूजा की झलकियां

0
159

-स्थानीय युवाओं ने सजावट के साथ भगवान सूर्य की प्रतिमा भी रखी
बक्सर खबर। छठ पूजा की धूम हर जगह देखने को मिली। बक्सर के हर गांव में व्रती पूजा पाठ करते नजर आए। डुमरांव के रहने वाले हमारे पत्रकार साथी मनीष कुमार भी छठ को लेकर बड़े उत्साहित दिखे। उन्होंने डुमरांव के नया तालाब की कुछ तस्वीरें हमारे साथ साझा की हैं। जहां वे अपने साथियों संग इस महापर्व को आकर्षक रूप देने लिए अथक परिश्रम करते नजर आए।

छठ पूजा में शामिल महिला श्रद्धालु

जो तस्वीरें वहां से आई हैं उसमें भगवान भास्कर की प्रतिमा के अलावा पानी में मां-बेटी की एक प्रतिमा भी है। जो झोपड़ी में बैठकर प्रसाद बना रही है। यह अन्य जगहों से कुछ अलग दिखी। व्रति महिलाएं भी अस्ताचलगामी सूर्य को प्रमाण निवेदित करती इसमें दिख रहीं हैं। इन दो तस्वीरों को हमने एक जगह सहेजा है।

नया तालाब के पास पूजा के वक्त जुटी भीड़

अन्य तस्वीरों में आपको वहां एकत्र हुई भीड़, पूजा में एकत्र महिला व अन्य श्रद्धालु भी दिखेंगे। जो सामान्य परिवारों के सदस्य हैं। जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ रविवार की संध्या और सोमवार की सुबह उगते सूर्य भगवान की पूजा करती दिखीं। यहां नया थाना मोहल्ला के आस-पास के लोग आते हैं। साथ जो भीड़ से बचना चाहते हैं। वे भी इस नया तालाब का उपयोग छठ के लिए करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here