ग्लोबल विजडम स्कूल में ऑटोमन फेस्टिवल का आयोजन

0
62

खेल, भोजन और नवाचार का अनूठा संगम                                     बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में मंगलवार को “ऑटोमन फेस्टिवल” का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की कोच एवं भारत विकास परिषद की अध्यक्ष वर्षा पांडेय, शोभा पांडेय, निर्देशक प्रकाश पांडेय, उप-निर्देशक अमित पांडेय और प्रधानाचार्या निशा राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने विद्यालय के इस रचनात्मक आयोजन की सराहना की।

फेस्टिवल में खीर, गाजर का हलवा, बर्गर, पनीर चावल, मोमोज, टिकी चाट, लिट्टी जैसे लजीज व्यंजन उपलब्ध थे, जिन्हें सभी ने बड़े चाव से खाया और उनकी खूब प्रशंसा की। बच्चों और शिक्षकों ने बैलून गेम, क्रॉस हैंड बॉल, स्नेक-लैडर और रिंग गेम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों में भागीदारी ने सभी को आनंदित कर दिया और माहौल उल्लास से भर गया। अभिभावकों ने विद्यालय के इस नवीन और रचनात्मक आयोजन की खुलकर प्रशंसा की। वहीं, शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम को एक नए व्यावसायिक अनुभव के रूप में देखा। इस पूरे आयोजन की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानाचार्या को जाता है, जिन्होंने इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया। “ऑटोमन फेस्टिवल” ने सभी को यादगार पलों से भर दिया और एक अनूठे अनुभव का अहसास कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here