‌‌‌ आधी रात को स्टेशन पहुंचे हाजीपुर जोन के जीएम

2
6869

-लिया रेल यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का जायजा
बक्सर । पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम अनिल खंडेलवाल सोमवार की रात अचानक बक्सर पहुंच गए। जब से यहां आए तो रेल कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने खलबली मच गई। देहरादून- कुंभ स्पेशल से वे उतरे और सीधे टहलते हुए पैनल रूम पहुंच गए। कोहरे के कारण रेल परिचालन, यात्रियों को मिलने वाली सुविधा और सुरक्षा के बारे में उन्होंने कर्मियों से जाना।

उनके आगमन के कारण स्टेशन प्रबंधक से ज्यादा अन्य कर्मियों में घबराहट दिखी। आरपीएफ के लोग उनकी अगवानी में जुट गए। सफाई से जुड़े लोग जहां -तहां दौड़ने लगे। हालांकि उन्होंने किसी को परेशान नहीं किया। पूछने पर मीडिया के लोगों से उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान कहीं कोई लापरवाही न हो। व्यवस्था चुस्त रहे, इसी को ध्यान में रखकर यह दौरा किया गया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here