बक्सर खबर : बुधवार को पूर्णिमा है। इस तिथि को पूरे भारत वर्ष में चन्द्रग्रहण दिखाई देगा। पंडित नरोत्तम द्विवेदी बताते हैं ग्रहण संध्या 5:18 में प्रारंभ होगा। बिहार में ग्रहण सहित चन्द्रोदय 5:35 में दृश्य होगा। खग्रास(सर्वग्रास) 6:21 बजे है। मध्य का समय 7 बजे एवं खग्रास समाप्ति 7:38 बजे होगा, इसका मोक्ष समय रात्रि 8:42 है।
ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटा 24 मीनट है। जो 3 घंटा 7 मीनट तक देखा जा सकता है। अदृश्य प्रभाव 17 मीनट का होगा। राशि के अनुसार मेष-व्यथा, वृश-लक्ष्मी प्राप्ति, मिथुन-क्षति, कर्क-घातक, कष्ट, सिंह-हानी, कन्या-लाभ, तुला-सुख, वृश्चिक-मानहानि, धनु-घोर कष्ट, मकर-स्त्री कष्ट, कुंभ-सौख्य एवं मीन के लिए चिंता का कारक होगा।
ग्रहण में क्या करें, क्या न करें
बक्सर : ग्रहण में लोगों को कुछ खाना नहीं चाहिए। न ही मल-मूत्र का का त्याग करना चाहिए। मंदिर में पूजा अर्चना, अथवा स्पर्श नहीं करें। गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। ग्रहण काल में मंत्रों का जप करना चाहिए। ग्रहण के पूर्व, मध्य अथवा उग्रह समय तीन बार स्नान करना चाहिए। समाप्ति पर उग्रह स्नान जरुरी है।