-लूट का माल और कोचस से व्यवसायी गिरफ्तार, एसपी ने दी जानकारी
बक्सर खबर। ठठेरी बाजार मोड़ पर अहले चार-पांच की संख्या में मौजूद अपराधियों ने पंकज वर्मा की दुकान लूट ली थी। इस घटना को अंजाम देने वाले अराधी बक्सर के ही थे। धीरे-धीरे कुल चार लोगों की पहचान हो चुकी है। जिसमें से सभी गिरफ्तार आरोपी बक्सर के हैं। इस घटना के एक और आरोपी को आज पुलिस ने मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसका नाम दीपक कुमार वर्मा पिता शिवजी वर्मा, हाल मोकाम कोचस थाना है। यह मूल रुप से बारी टोला बक्सर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया दीपक के बयान पर मोहनिया कैमुर में दुकान चलाने वाले विनोद सेठ के यहां छापामारी हुई। जिनके यहां से 16 ग्राम सोना और सवा 14 किलो चांदी बरामद हुई। विनोद मांगने पर इन जेवरों के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। इस घटना का मुख्य आरोपी मदन सोनार अभी भी फरार चल रहा है। यह जानकारी आज बुधार को एसपी यू एन वर्मा ने पीसी के दौरान दी। उन्होंने बताया पहले भी दो लोग पहले जेल जा चुके हैं। पंकज वर्मा ने इस लूट की प्राथमिकी 23 अगस्त को दर्ज करायी थी। एसपी के अनुसार इस सफलता में सदर डीएसपी सतीश कुमार, अविनाश कुमार, राजेश मलाकार और पुलिस टीम के प्रितम, राहुल और और पवन ने योगदान किया है।