-मुख्य सड़क की हालत खराब, विरोध हुआ मुखर
बक्सर खबर। सुशासन की सरकार है। बावजूद इसके जिले की कुछ सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़क सुरक्षा सिर्फ दिखावे के लिए है। बुधवार को इटाढ़ी बाजार में ऐसा ही हुआ। बदहाल सड़क के खिलाफ लोगों को सड़क पर आकर विरोध जताना पड़ा। यहां बाजार और प्रखंड कार्यालय के मध्य सड़क इतनी खराब है कि आए दिन कीचड़ में वाहन धंस जाते हैं। लोगों को परेशानी होती है सो अलग, सड़क पर भी जाम लग जाता है। हाल ही में इटाढ़ी को नगर पंचायत का दर्जा मिला। लोगों को लगा समस्या का समाधान हो जाएगा।
लेकिन, नगर पंचायत अध्यक्ष की ही कोई सुनने वाला नहीं है। उनके अनुसार पथ निर्माण विभाग, जिला प्रशासन सबको ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन, इसका समाधान करने कोई आगे नहीं आ रहा है। इसके विरूद्ध स्थानीय लोगों ने बुधवार को मौके पर धरना दिया। जिसमें आकाश, आदित्य, पंकज, धीरज, चंदन, अभिषेक, राजू, शंभु, छोटक शर्मा, राशबिहारी और रिंकू आदि शामिल हुए। यहां एक बात और कहना चाहेंगे। इससे भी बूरी हालत चौसा-कोचस मुख्य मार्ग की है। लेकिन, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी जैसे गजराज बने बैठे हुए हैं। उन्हें इसकी कोई चिंता ही नहीं है।