अच्छी पहल : चलो बक्सर को साफ करें

0
1479

-डीएम ने बुलायी बैठक, प्रत्येक सप्ताह श्रमदान की योजना
बक्सर खबर। शहर को साफ करने की कवायद सबको मिलकर करनी होगी। इसके लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को बैठक बुलायी। शहर वैसे लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। जो सामाजिक कार्यों में रूचि रखते हैं। सबने अपने सुझाव दिए। लंबी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य को करने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। फिलहाल एक प्रयास शुरू किया जाए। सप्ताह में एक दिन सभी लोग मिलकर श्रमदान करें। जिसमें अधिकारी भी शामिल हों।

धीरे-धीरे एक-एक चौक का सौंदर्यीकरण किया जाए। इससे पूरे शहर का स्वरुप बदला जा सकेगा। इन सुझावों के अलावा कूड़ा निस्तारण के लिए जगह का चयन, विद्युत शवदाह गृह, खेल मैदान विकसित करने की बात भी हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जैसे जाम की समस्या का निदान, बाइपास रोड का विकास, बस स्टैंड का जीर्णोद्धार। इस अभियान को चलो बक्सर को साफ करें, का नाम दिया गया। बैठक में शामिल लोगों ने इस प्रयास की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here