-छोटे प्रयास से टलेंगी दुर्घटनाएं, जानवर व वाहन सवार दोनों की होगी सुरक्षा
बक्सर खबर। सड़क पर टहलने वाले आवारा जानवरों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कभी जानवर की मौत होती है तो कभी लोग भी इसकी वजह से अकारण अस्पताल पहुंच जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए स्नेक सेवर हरिओम ने एक पहल शुरू की है। वे शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों के गले में रेडियम बेल्ट लगा रहे हैं। जिससे रात के वक्त सड़क पार करने वाले वाहन चालक अथवा पैदल लोगों की उनपर नजर पड़ जाए। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। बेल्ट वाहन की रोशनी पड़ते ही दूर से चमकने लगता है।
लोग यह जान सकेंगे वहां जानवर है। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। हरिओम जानवरों के प्रति काफी हमदर्दी रखते हैं। पिछले वर्ष किराए पर जगह लेकर रेस्क्यू सेंटर भी उन्होंने खोला था। लेकिन, कुछ लोगों ने उसे जला दिया। लेकिन, कहा गया है, जो काम करने वाले हैं वे रुकते नहीं। वे कोई न कोई प्रयास करते रहे हैं। हरिओम का यह प्रयास सिर्फ जानवरों की नहीं सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए भी फायदेमंद होगा। आप चाहते तो उनके इस अभियान को आर्थिक मदद देकर सहयोग भी कर सकते हैं। उनका नंबर है 8789042874, जिस पर आप मैसेज भी कर सकते हैं।