बक्सर खबर। जिले के लिए अच्छी खबर है। गंगा का जलस्तर पिछले चौबीस घंटे से स्थिर है। रविवार को पानी का जो उच्च स्तर था। आज सोमवार को पानी वहां से उपर नहीं उठा है। केन्द्रीय जल आयोग के कनीय अभियंता कन्हैया कुमार के अनुसार फिलहाल लस्तर 60.92 मीटर पर स्थिर है। अगर जलस्तर स्थिर हो गया है तो वह अच्छी बात है। क्योंकि अब पानी नीचे उतरेगा।
इलाहाबाद से प्राप्त सूचना के अनुसार वहां आज सोमवार को पानी कम होने लगा है। हालाकि फिलहाल उसकी रफ्तार बहुत धीमी है। वैसे इलाहाबाद और वाराणसी में जब पानी कम होने लगता है। उसके चौबीस घंटे बाद अपने यहां भी जलस्तर में कमी आने लगती है। इस लिए हम अनुमान लगा सकते हैं। मंगलवार से पानी में कमी आएगी।