-मौजूदा जरुरत को देखते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने का निर्देश
बक्सर खबर। जिले के लिए अच्छी खबर है। डुमरांव में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसका निर्माण एनएचआई कराएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार बिहार के पन्द्रह जिलों में छोटे प्लांट लगाए जाने हैं। जिसके लिए डुमरांव का चयन किया गया है। इस संबंध में पूछने पर डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ही भूमि का चयन किया गया है। कुल 66 गुणा 66 फीट जमीन की आवश्यकता बतायी गई थी।
जिसका प्रारुप बनाकर दो दिन पहले ही भेज दिया गया है। संरचना का निर्माण एनएचआई कराएगा। वहीं संयंत्र लगाने की जिम्मेवारी टाटा ग्रुप को दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इसकी क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट की होगी। पाइप के द्वारा इससे सीधे अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। साथ ही अब अस्पतालों की जरुरत के लिए आवश्यकता अनुसार गैस की आपूर्ति हो सकेगी। निर्माण कार्य दो-तीन दिन के अंदर प्रारंभ होने की बात कही जा रही है।
Sadar hospital se bada hai kya