-चौसा के सरेंजा और ब्रह्मपुर में आम जन के उपयोग के लिए खोला गया
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान भी बहुत से कार्य हो रहे हैं। इनमें मनरेगा और निर्माण कार्य प्रमुख हैं। जिससे कामगारों को रोजगार मिल सके। इसी कड़ी में दो जगह सामुदायिक शौचालय की शुरूआत भी की गई है। पिछले दिनों जिलाधिकारी अमन समीर ने इसी कार्य योजना के तहत चौसा प्रखंड के सरेंजा पंचायत में बनकर तैयार हुए सामुदायिक शौचालय को आमजन को सुपुर्द किया।
डीएम ने इसके लिए सभी प्रखंड़ों को आवश्यक निर्देश दे रखे हैं। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बने शौचालयों से गांव के वैसे लोगों को लाभ मिलेगा। जिनके घरों में शौचालय नहीं है। जिले में बहुत से ऐसे गांव और टोले हैं। जहां घर वालों के पास इतनी भूमि नहीं है। जहां वे शौचालय का निर्माण कर सकें। उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इनका निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जिम्मे है। लेकिन, सार्वजनिक भूमि न मिलने के कारण इसके निर्माण में व्यवधान भी आ रहा है। फिलहाल जिले में चौसा के सरेंजा और ब्रह्मपुर मे इसका लोकार्पण हो चुका है।