-भ्रमण के दौरान डीआरयूसीसी सदस्य ने पायी गड़बड़ी
बक्सर खबर। वैसे तो आम जन शोषण आम बात है। लेकिन, रेलवे स्टेशन पर तो यह खुलेआम है। चाहे आप पानी की बोतल लेने जाएं अथवा खाने-पीने का सामान। अगर आप सजग नहीं हैं तो आपको चूना लगाने वाले मौजूद हैं। सोमवार को स्टेशन का भ्रमण करने पहुंचे रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य सौरभ तिवारी ने यह बातें कहीं। उन्होंने मीडिया को भेजे गए अपने प्रेस बयान में इसका उल्लेख किया है।
साथ ही आरक्षण टिकट काउंटर पर दलाली, खाने-पीने की दुकानों पर अनुमति के अतिरिक्त सामान जैसी अनेक खामियां देखने को मिली। तिवारी ने कहा बैठक में डीआरएम को इस बातों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही बक्सर में दिल्ली जाने वाले संपूर्ण क्रांति अथवा विक्रमशीला एक्सप्रेस के ठहराव का ज्ञापन भी दिया जाएगा। वैसे स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को भी इसका ज्ञापन दिया जाएगा। क्योंकि उन्होंने रेल मंत्री से मिलकर पूर्व में भी इस विषय को रखने का कार्य किया है। हमें उम्मीद है्र, बक्सर में यात्री सुविधाएं बेहतर होगी। जिससे यहां आने वाले सुखद अनुभव लेकर जाएं।
स्टेशन कि स्तिथी तो ऐसी खराब हो गई है, कि आम आदमी के लिए तत्काल टिकट बनाना तो जैसे नामुमकिन हो गया है। टिकट बनाने के लिए लोग 1 दिन पहले से लाइन मे रह रहे है, पर उन लोगो को निराशा के अलावा कुछ नहीं मिलता है, क्योकि स्टेशन के दलाल खुद टिकट लेकर ऊची कीमत मे बेच रहे है ,जिसकी वजह् से आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। कृपया इस चीज़ पे ध्यान दिया जाए।