‌‌‌ ट्रक का माल ट्रैक्टर पर, पांच लाख का जुर्माना

0
2903

-जांच के दौरान नो एंट्री में पकड़े गए थे दस ट्रैक्टर
बक्सर खबर। ट्रक का माल इन दिनों ट्रैक्टर से ढोया जा रहा है। वह भी नो इंट्री जोन में। यह बात मंगलवार को उस वक्त प्रमाणित हो गई। जब ट्रैफिक व नगर थाने की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड़ में दस ट्रैक्टर को जब्त किया। इन वाहनों से पांच लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। प्रशासन के इस कदम से हड़कंप की स्थिति है। पूछने पर ज्ञात हुआ कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी व एसपी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है। शहर में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए नौ एंट्री का आदेश भी प्रभावी है।

जिस पर सख्ती बढ़ाते हुए मंगलवार की शाम इन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जुर्माना के संबंध में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि परिवहन व ट्रैफिक विभाग की संयुक्त टीम ने लगभग चार लाख 90 हजार का जुर्माना वसूला है। अर्थात प्रति ट्रैक्टर लगभग 50 हजार रुपये। मंगलवार की शाम जब यह कार्रवाई हुई थी। तब स्टेशन रोड में कुछ लोगों ने एकत्र होकर परिचालन बाधित करने का प्रयास भी किया था। जिसके बाद वहां नगर थाने की टीम को हस्तक्षेप करना पड़ा। ऐसा होते देर शाम का वक्त हो गया था। इस लिए जुर्माना वसूली की कार्यवाही बुधवार को पूरी की गई। पूछने पर इसकी पुष्टि सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की देखरेख में यह कार्रवाई पूरी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here