-सीसी टीवी से प्राप्त फोटो से हुई पहचान
बक्सर खबर। नया बाजार के किराना व्यवसायी रमेश केशरी को धमकी देनें पहुंचा गुंडा गिरफ्तार कर लिया गया है। व्यवसायी ने इसकी शिकायत एसपी नीरज कुमार सिंह से की थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम मंटू कुमार, पुत्र रामजी लाल है। वह मुफस्सिल थाना के मित्रलोक कालोनी का रहने वाला है।
गुरुवार की सुबह यह नया बाजार के उस दुकानदार के यहां पहुंच गया था। जहां अपराधियों ने घर के बाहर कुछ दिन पहले गोली चलाई थी। पुलिस को सीसीटीवी का वीडियो मिला था। उसी आधार पर इसकी पहचान हुई। पुलिस के अनुसार यह चना-चबेना बेचने वाला है। संदीप यादव के इशारे पर व्यवसायी को धमकाने गया था। लेकिन, अब वह सलाखों के पीछे है। पूछने पर एसपी ने गिरफ्तारी की जानकारी दी।