बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के राजापुर गांव में शनिवार को ख्याति प्राप्त संस्था गंूज ने कोरोना आपदा से बचाव हेतु ग्रामीण चिकित्सकों को मेडिकल किट एवं स्थानीय ग्रामीणों को राहत एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मेडिकल किट एवं राहत सामग्री के लाभार्थियों में राजापुर के अलावा गोंसाईपुर, ओरा, सौरी, पलिया, खडग़पुरा, सगरांव, मगरांव एवं सरांव सहित कई अन्य गांवों के लोग शामिल थे। संस्था के राज्य संयोजक शिवजी चतुर्वेदी ने कहा कि- इस आपदा काल में आम जन को कोई परेशानी न हो। इसके लिए हम लोग यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।
उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव व टीकाकरण हेतु प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश पांडेय ने कहा कि आम जनमानस की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मदद उपलब्ध करवाने का गूंज का यह प्रयास प्रशंसनीय है। इस अवसर पर अरुण उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, डॉ. सरोज राय, डॉ. ईश्वर चन्द्र प्रसाद, डॉ. सुनील राय, अनंत चौबे, मिथिलेश प्रेमी, ब्रजेश राय, सोनल राय, संजय साह, रामावतार चौधरी, भुवर सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।