सरकारी चापाकल फेल, मुसहर बस्ती में पेयजल संकट

0
55

गोपालपुर में खुद के खर्च पर मरम्मत कर पी रहे पानी                                                                 बक्सर खबर। रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित गोपालपुर, मुसहर समुदाय के लोग पेयजल संकट से त्रस्त हैं। सरकारी योजना के तहत लगाए गए तीन चापाकल खराब हो चुके हैं, जिससे लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने गंभीर हो गए कि समुदाय के लोगों ने आपसी सहयोग से पैसे इकट्ठे कर खुद ही एक चापाकल की मरम्मत कराई, ताकि किसी तरह पानी की जरूरत पूरी हो सके। स्थानीय निवासी मंजू, सुदामी, दुजो, सुदर्शन, तारा, सुसुमी, हलखोरी, संजीरिया, कोसिला, हीरा मुसहर, ओसियर मुसहर समेत अन्य लोगों ने बताया कि गर्मी के दिनों में चापाकल सूख जाते हैं, जिससे समस्या और भी विकराल हो जाती है। महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है, जिससे उनका समय और श्रम दोनों बर्बाद होते हैं।

मुसहर समुदाय की इस गंभीर समस्या को देखते हुए एनजीओ रेडरी के सचिव वीरेंद्र कश्यप ने आवेदन पत्र लिखा। इस पहल के तहत इनरेम फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर प्रवीण कुमार सिंह ने फील्ड टेस्ट किट के जरिए चापाकल के पानी की जांच की। इस जांच में आर्सेनिक, आयरन, फ्लोराइड और पीएच के स्तर की जांच की गई, जिसमें राहत की बात यह रही कि सभी पैरामीटर सुरक्षित पाए गए। मुसहर समुदाय की इस विकट समस्या को लेकर जदयू के जिला उपाध्यक्ष रवि राज ने कहा कि महादलित समुदाय के लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बात कर पीने के पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कब तक इस दिशा में ठोस कदम उठाता है और मुसहर समुदाय को पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा मिल पाती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here