बक्सर खबर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय योजना समाज के गरीब तबके के उत्थान को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इससे समाज का हर तबका लाभान्वित हो रहा है। जरूरत है जदयू कार्यकर्ता इन योजनाओं की मानिटरिंग कर उसे धरातल पर उतारे। उक्त बातें राज्य के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने रविवार को डुमरांव के जंगलीनाथ शिवमंदिर के प्रांगण में कही। अवसर था प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का। शिविर में बतौर मुख्य प्रशिक्षक परिवहन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को लाभकारी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने तथा संगठन की मजबूती के लिए कई गुर सिखाए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जनहित के कार्यो को आम जनता तक पहुंचाए तथा उन्हें विस्तार से समझांए की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैसे न्याय के साथ विकास हो रहा है तथा समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। परिवहन मंत्री ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के आपसी सौहार्द को जरूरी बताया तथा कहा कि आपसी सौहार्द को बढ़ाकर ही संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन का ढांचा मजबूत बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। प्रशिक्षण शिविर को वरिष्ठ जदयू नेता भरत मिश्र जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के राज्य अध्यक्ष प्रभु गोंड, नथुनी प्रसाद खरवार, गोपाल प्रसाद गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर अनिल केसरी, नंदजी गांधी समेत जदयू के सैकड़ो कार्यकर्ता थे।