धनवंतरी कालेज को पुन: प्रारंभ करे सरकार

0
154

-विधान परिषद के सभापति के सामने उठी मांग
बक्सर खबर। धनवंतरी आयुर्वेद कालेज को पुन: चालू किया जाय। यहां नामांकन 16 वर्षो से बंद है। इसका मांगपत्र कालेज से जुड़े लोगों ने रविवार को विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को सौंपा। उन्हें कालेज में आयोजित प्रतिमा स्थापना समारोह को मुख्य अतिथि बनाया गया था। धनवंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बचाओ संघर्ष समिति अहिरौली द्वारा यह आयोजन किया गया था। कालेज परिसर में संस्थापक सचिव सिद्धनाथ तिवारी की मूर्ति का अनावरण हुआ। सभापित ने अपने संबोधन में कहा। यह कॉलेज शाहाबाद का गौरव हुआ करता था। इसे चालू करने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने वाले हैं। इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा।

कर्मचारियों ने उन्हें अवगत कराया वर्ष 2003 से ही कालेज की हालत खराब है। उसके बाद से नामांकन नहीं हो रहा। बहुत से लोगों की सेवा समाप्त कर दी गई। भवन खंडहर हो गया था। सरकार इसे चालू करे और यहां पढऩ-पाठन प्रारंभ किया जाए। इस दौरान आमंत्रित लोगों में कुमार नयन, रेडक्रास के अध्यक्ष डाक्टर आशुतोष सिंह, कांग्रेस नेता अनिल चतुर्वेदी, भाजपा के हिमांशु चतुर्वेदी, जदयू के राघवेन्द्र सिंह, भरत मिश्रा, संजय सिंह राजनेता, पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव, रामजी सिंह, दीपक यादव, कालेज के अरुण बिहारी पांडेय, शांतनु कुमार मिश्रा, ओउम प्रकाश तिवारी, विनोद सिंह, देवेन्द्र प्रसाद व धनंजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here