-मंत्री आलोक रंजन ने कहा ऑनलाइन प्रतियोगिता में हो सकते हैं शामिल
बक्सर खबर। बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान कलाकारों की कला का सम्मान करते हुए यथासंभव प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए महत्वूर्ण कदम उठाया गया है। डॉ आलोक रंजन ने कहा कि विभाग बिहार राज्य के सभी कलाकारों गीत संगीत नृत्य नाटक वाद्य यंत्र पेंटिंग आदि सभी कलाओं से संबंधित हेतु समाचार पत्रों में अति आवश्यक सूचना प्रकाशित कर दिनांक 15 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन प्रविष्टि की मांग की गई है।
चयनित एकल प्रस्तुति को रु1500, दल की प्रस्तुति हेतु रु 10000, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रस्तुति को रु 7000 और तृतीय स्थान प्राप्त प्रस्तुति को रु 5000 का पुरस्कार सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। कलाकारों को कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम, जागरूकता/ सहायता एवं महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं तथा पर्यटन स्थल और पर्व त्यौहार आदि के संबंध में 5 मिनट का वीडियो तैयार कर ऑनलाइन भेजना है।
इसे भेजने हेतु सूचना संचार माध्यमों से दिया गया है। विभाग द्वारा प्राप्त वीडियो में से अधिकतम गुणवत्ता के वीडियो का चयन मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा। बिहार सरकार की वेबसाइट http://state.bihar.gov.in पर अपलोड करने की व्यवस्था है। अन्य सारी जानकारी यहां उपलब्ध है जिसका पालन कर कलाकार अपना आवेदन दे सकते है। मंत्री ने इच्छुक कलाकार मौके का लाभ उठा सकते हैं। वे समाज के धरोहर हैं। हम उनके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।