-स्वास्थ्य विभाग व उड़ान दीदी फाउंडेशन द्वारा आंचल एनक्लेव सोसाइटी में किया गया दवा का वितरण
बक्सर खबर। बिहार सरकार फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए सामूहिक दवा वितरण (एमडीए) कर रही है। फाइलेरिया एक संक्रामक उष्णकटिबंधीय रोग है। जो गोल कृमि के कारण होता है और काली मक्खियों और मच्छरों जैसे कीड़ों से फैलता है। यह जानकारी रविवार को शहर के आंचल एनक्लेव सोसाइटी परिसर में उड़ान दीदी फाउंडेशन (एक स्वयं सहायता समूह) द्वारा लोगों को दी गई। फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति वर्मा की विशेष पहल पर यह कार्यक्रम बक्सर शहर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सोसायटी अंचल एन्क्लेव में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
साथ ही बिहार सरकार के सहयोग से जागरूकता और दवा वितरण शिविर लगाकर किया गया। कार्यक्रम में प्रिंस सिंह बीएचएम, सदर पीएचसी, बक्सर, अविकल्प मिश्रा, पीरामल फाउंडेशन और पीसीआई रामजनम सिंह की उपस्थिति में सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश ने सभी सोसायटी सदस्यों को इस कार्यक्रम में सकारात्मक रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डोर टू डोर अभियान और दवा बूथ शिविर के माध्यम से 200 लोगों के मध्य दवा वितरित की गई। इस कार्यक्रम के अंत में उड़ान दीदी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति वर्मा ने सोसायटी सदस्यों को बिहार सरकार द्वारा अगले दवा वितरण अभियान के लिए सोसायटी में फिर से इसी तरह का शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। साथ ही, सोसायटी के सदस्यों से कहा कि वे सक्रिय रूप से भाग लेकर सरकार के नेतृत्व वाले ऐसे स्वास्थ्य अभियानों को सफल बनाएं।